
रांची, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर सप्ताहित जागरूकता कार्यक्रम के तहत सामाजिक संस्था समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गुरूवार को सड़क सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन हुआ।
बरियातू रोड स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला सड़क सुरक्षा अभियंता गौरव कुमार ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन अनमोल है। हमें सड़क दुर्घटनाओं पर रील्स नहीं बनाना चाहिए। गौरव ने कहा कि मानवता का परिचय देते हुए तुरंत मददगार बनना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हादसे में शिकार व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाएं और एक नेक नागरिक का परिचय दें। उन्होंने छात्रों को बताया कि वे वाहन चलाते समय निश्चित रूप से ट्रैफिक नियमों का पालन करें। हेलमेट और सीट-बेल्ट लगाना न भूलें।
समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया ने कहा कि 18 वर्ष के कम आयु के विद्यार्थियों को वाहन चलाना दंडनीय अपराध है। इसके लिए बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए भी आर्थिक दंड के साथ कारावास का प्रावधान है।
मौके पर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधित पुस्तिका का वितरण भी किया गया।
सेमिनार में अभय कुमार, प्राचार्या सुतापा भट्टाचार्य, ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, नटराज योग संस्थान के निदेशक आर्य प्रहलाद सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar