
उत्तरकाशी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हाेने से पहले पहले मंदिर का दानपात्र खोला गया। इस यात्राकाल में यमुनोत्री मंदिर समिति को करीब 50 लाख रुपये की आय हुई है। गत वर्ष की अपेक्षा इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी आई है।
गुरूवार को विशेष पूजा के बाद दोपहर 12.30 बजे शीतकाल के लिए बंद किए गए। इससे पहले मंदिर का दानपात्र खोला गया। यमुनोत्री धाम में इस साल 6,45,000 श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस साल मंदिर में कुल चढ़ावा करीब 50 लाख रुपये आया है। गत वर्ष की अपेक्षा श्रद्धालुओं की आवाजाही में थोड़ी कमी आई है। बुधवार को खोले गये दान पत्र से सात लाख 79 हजार रुपये की आय हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल