Jammu & Kashmir

अभिनव थियेटर में प्रस्तुत होगा डोगरी नाटक चंचलो, बाढ़ पीड़ितों के समर्थन में विशेष शो

जम्मू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । थियेटर फॉर सोशल चेंज एंड सेल्फ-रियलाइजेशन संस्था, 92.7 बिग एफएम के हैंड्स फॉर ह्यूमैनिटी अभियान के सहयोग से 20 सितम्बर को अभिनव थियेटर, जम्मू में डोगरी नाटक चंचलो का विशेष चैरिटी शो आयोजित कर रही है। यह कार्यक्रम हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों के समर्थन के लिए समर्पित है। प्रसिद्ध रंगकर्मी दीपक कुमार के निर्देशन और आरजे डॉ. जूही मोहन द्वारा नादिरा जहीर बाबर के चर्चित हिंदी नाटक सकुबाई के डोगरी रूपांतरण पर आधारित यह नाटक अपने प्रभावशाली कथानक और संवेदनशील प्रस्तुति के लिए सराहा गया है। आरजे जूही मोहन का एकल अभिनय दर्शकों को समाज के हाशिए पर खड़े लोगों की संघर्षपूर्ण कहानियों से रूबरू कराता है।

आयोजकों के अनुसार, इस विशेष प्रदर्शन के लिए डोनर टिकट्स रखे गए हैं, जिनसे प्राप्त राशि बाढ़ प्रभावित परिवारों की राहत हेतु दी जाएगी। हालांकि, जो लोग टिकट लेने में असमर्थ हैं, वे भी नाटक का आनंद ले सकेंगे। इस पहल पर बोलते हुए निर्देशक दीपक कुमार ने कहा, चंचलो हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ है और समाज का आईना भी। इस विशेष प्रस्तुति को हम बाढ़ प्रभावित परिवारों के नाम समर्पित कर रहे हैं। जब रंगमंच करुणा से जुड़ता है, तब वह परिवर्तन की सच्ची ताक़त बन जाता है।

संस्था ने जम्मू के रंगप्रेमियों, विद्यार्थियों, परिवारों और सांस्कृतिक बिरादरी से अपील की है कि वे 20 सितम्बर को अभिनव थियेटर पहुंचकर इस प्रस्तुति का हिस्सा बनें और इस नेक पहल को सहयोग दें।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top