
जम्मू, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा ने देश के विभाजन के बाद जम्मू-कश्मीर राज्य को एकजुट बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले पंडित प्रेम नाथ डोगरा को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की है। यह प्रस्ताव शुक्रवार को सभा भवन में उनकी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के दौरान सभा अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में पारित किया गया।
समारोह में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रस्ताव वरिष्ठ भाजपा नेता चंदर मोहन शर्मा द्वारा पेश किया गया, जिसका समर्थन पूर्व डिप्टी कमिश्नर बी.एस. जम्वाल, भाजपा नेता मुनीश शर्मा और सभा के चेयरमैन एडवोकेट पी.सी. शर्मा ने किया। प्रस्ताव को सर्वसम्मति से हाथ उठाकर पारित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने पं. प्रेम नाथ डोगरा के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जम्मू के लोगों को एकजुट कर एक विधान, एक प्रधान, एक निशान का नारा बुलंद किया और प्रजा परिषद आंदोलन का नेतृत्व किया, ताकि भारतीय संविधान की सभी धाराएं जम्मू-कश्मीर में लागू हो सकें। सभा ने कहा कि पं. प्रेम नाथ डोगरा को भारत रत्न प्रदान करना इस धरती के सच्चे सपूत को उचित श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार, डॉक्टर, कवि, पूर्व पार्षद और प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
