HimachalPradesh

दस्तावेज की जांच जल्द होगी शुरू, फिर होंगे साक्षात्कारः प्रो राजेंद्र

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर

हमीरपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में प्राध्यापकों की नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। तकनीकी विवि ने प्राध्यापकों के 32 और एक पद टीपीओ का भरने के लिए आवेदन लिए है, जिसके लिए लगभग 1600 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। अब जल्द की आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

तकनीकी विवि के कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा ने कहा कि नियमित आधार पर प्राध्यापकों के पद भरने प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्राध्यापकों के नियमित पदों को भरने के लिए तकनीकी विवि प्रशासन भी गंभीर है। तकनीकी विवि में चल रहे कोर्सों के लिए उपरोक्त पदों को भरा जाना प्रस्तावित हैं, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गया है। अब आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच के लिए विभिन्न समिति के माध्यम से जल्द पूरी की जाएगी, उसके बाद पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी।

कुलपति ने कहा कि तकनीकी विवि परिसर के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के कार्य तेजी से चला है। तकनीकी विवि के साथ लगते दड़ूही और विकासनगर गांव में जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित लगभग 18 हेक्टेयर भूमि पर पेड़ गणना की प्रक्रिया आजकल चली है, जल्द ही पेड़ गणना की कार्य पूरा कर भूमि का प्रस्ताव केंद्र सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद तकनीकी विवि के अन्य भवनों को निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर में सुविधा मुहैया हो, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

गेस्ट फैकल्टी के तीन पदों के लिए हुए साक्षात्कार

तकनीकी विवि के कुलपति ने कहा कि बीच सत्र में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हों, इसके लिए कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और एमबीए विभाग में गेस्ट फैकल्टी के तीन पदों को गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से भरा जा रहा है। जिसके लिए सोमवार को साक्षात्कार हुए हैं। पात्र अभ्यर्थी को जल्द बतौर गेस्ट फैकल्टी नियुक्ति दी जाएगी, ताकि पढ़ाई सुचारू रूप से चल सकें।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top