Uttar Pradesh

सरकारी ड्यूटी छोड़ निजी अस्पताल में सेवा दे रहे डॉक्टर रंगे हाथों पकड़े गए, कार्रवाई के आदेश

बेलन बरौधा के निजी अस्पताल में भर्ती हूंए मरीजों से ईलाज के बारे में जानकारी लेते डिप्टी सीएमओ अवधेश कुमार

– सीएम पोर्टल की जांच में हुआ खुलासा -बिना अवकाश के निजी सेवा दे रहे थे चिकित्साधिकारी

मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में एक बार फिर सरकारी डॉक्टर की ड्यूटी में लापरवाही उजागर हुई है। हलिया ब्लॉक के मुड़पेली न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष कुमार को ड्यूटी समय में निजी अस्पताल में सेवा देते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। यह खुलासा तब हुआ जब सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत की जांच के दौरान डिप्टी सीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह मंगलवार को महुअट गांव स्थित सम्राट हॉस्पिटल पहुंचे।

शिकायत अर्चना देवी पत्नी रामचंद्र पाल निवासी मड़वा धनावल ने सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई थी। जिसमें सम्राट हास्पिटल की सेवाओं और संचालक के खिलाफ अनियमितताओं की बात कही गई थी। जब जांच टीम अस्पताल पहुंची तो वहां सरकारी डॉक्टर डॉ. मनीष कुमार खुद मरीज देख रहे थे और अस्पताल की व्यवस्थाएं संभाल रहे थे।

जब उनसे पूछताछ की गई तो स्पष्ट हुआ कि वे उसी दिन मुड़पेली पीएचसी पर तैनात थे और कोई अवकाश नहीं लिया था। डिप्टी सीएमओ ने तुरंत एमओआईसी डॉ. अवधेश कुमार से बात की, जिसमें पुष्टि हुई कि डॉक्टर ने कोई छुट्टी नहीं ली थी और बिना सूचना के निजी अस्पताल में कार्यरत पाए गए।

इस पर डिप्टी सीएमओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने और विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में तैनात डॉक्टर का इस तरह ड्यूटी छोड़कर निजी अस्पताल में कार्य करना बेहद गंभीर मामला है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एमओआईसी डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि डॉ. मनीष को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा और जांच पूरी कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top