Uttar Pradesh

डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को किया गया सम्मानित, बीएमडी जांच शिविर का आयोजन

डाक्टर्स डे पर केक काटते चिकित्सक।

मीरजापुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर चुनार स्थित एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने केक काटकर इस विशेष दिन को मनाया और चिकित्सा क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर नि:शुल्क बोन मिनरल डेन्सिटी (बीएमडी) जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 50 नागरिकों के साथ हॉस्पिटल स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में वृद्धावस्था में हड्डियों की मजबूती, फ्रैक्चर से बचाव, कूबड़ (कायफोसिस) जैसी समस्याओं की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया।

कार्यक्रम में एपेक्स ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. एस के सिंह ने सभी चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए उनकी सेवा भावना और समर्पण की सराहना की। इस दौरान जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ. अंकुश प्रकाश, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सिंह, शल्य तंत्र विशेषज्ञ डॉ. निलेश दुबे, कायचिकित्सा विभाग की डॉ. गौरी चौहान और डॉ. आकांक्षा कपूर सहित आयुर्वेद, फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग विभाग के सदस्य, संस्थान के प्रबंधक सहित समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top