Uttrakhand

कावड़ मेले में समर्पण भाव से सेवा देने वाले डॉक्टर व चिकित्सा कर्मी सम्मानित

स्वागत समारोह

हरिद्वार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के विश्व प्रसिद्ध श्रावण मास के कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न होने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में सेवाएं देने वाले करीब 400 डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।

बुधवार को भेल के सेक्टर चार स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. आरके सिंह एवं निरंजनी अखाड़े के प्रमुख श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। सीएमओ आर के सिंह ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान नोडल अधिकारी बनाए गए राजकीय मेला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग ने दिनरात मेहनत कर श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं।

उन्होंने सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मियों और अन्य सहयोगी कर्मचारियों के समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर कांवड़ियों की सेवा के लिए दो एंबुलेंस सहित आर्थिक मदद करने वाले मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी का भी अभिनंदन किया गया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top