
मंडी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र की बदार घाटी के गांव शिवा का मोहित डॉक्टर बन गया है, इसे लेकर पूरे इलाके में खुशी है। खुशी का बड़ा कारण यह भी है कि इलाका बदार व स्नोर में इस तरह की उपलब्धि हासिल करने वाला मोहित पहला युवक है। मोहित ठाकुर के पिता हेमराज जेबीटी अध्यापक हैं जबकि माता गीता देवी कला अध्यापिका हैं। दुर्गम व पिछले इलाके के रहने वाले हैं।
मोहित ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला सूमा शिकारी व जमा दो तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई। जमा दो में 94 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद नीट की परीक्षा उसने पहले ही प्रयास में पूरी करके नाहन मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की। मार्च महीने में लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा में उतीर्ण होकर वह इसी महीने की शुरूआत में हुई छंटनी परीक्षा में भी सफल रहा और अब वह बतौर चिकित्सा अधिकारी अपनी सेवाएं देगा। चूंकि इस इलाके से कोई पहला युवक इस तरह की उपलब्धि हासिल कर पाया है ऐसे में उसके घर बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। उसकी उपलब्धि पर इलाका बदार व स्नोर गदगद है।
मोहित ठाकुर ने डॉक्टर बनने के बाद कहा कि उसका पूरा प्रयास होगा कि वह उन लोगों व मरीजों की सेवा कर सके जिन्हें बहुत की कम स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती है। वह पूरे जी जान के साथ अपना फर्ज निभाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
