Madhya Pradesh

पन्‍ना : महिला की मौत का जिम्मेदार झोलाछाप डॉक्टर यूपी से गिरफ्तार

पन्‍ना : महिला की मौत का जिम्मेदार झोलाछाप डॉक्टर यूपी से गिरफ्तार

पन्‍ना, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के पन्‍ना जिले में पिछले एक पहले एक महिला की जान एक झोला छाप बंगाली डाक्टर के गलत इलाज से चली गयी थी जिस पर मामला पंजीबद्ध था और आरोपी एक वर्ष से फरार चल रहा था। एसपी पन्ना साईक्रष्ण थोटा के निर्देश पर पुलिस ने उक्त आरापी को उप्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस के अनुसार 13 जून 2024 को फरियादी सुरेन्द्र सिंह आदिवासी निवासी ग्राम लखनचौरी द्वारा थाना रैपुरा में रिपोर्ट की गई कि फरियादी की माँ प्रकाश रानी आदिवासी का इलाज बघवारकला में स्थित एक कथित बंगाली डॉक्टर प्रशांत विश्वास द्वारा किया गया, प्रशांत विश्वास द्वारा फरियादी की माता को इंजेक्शन, बोतल एवं दवाएं दी गईं। इंजेक्शन लगाए जाने के तत्काल पश्चात माँ की तबियत बिगड़ गई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। मृतिका की पी एम क्यूरी रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि दी गई दवाओं का मरीज की स्थिति के अनुरूप नहीं होना, इंजेक्शन का गलत रूट से दिया जाना, दवाओं की ओवरडोज तथा संभावित ड्रग टॉक्सिसिटी एवं हाइपरसेंसिटिविटी के कारण मरीज की मृत्यु होना संभाव्य है।

उक्त तथ्यों से यह स्पष्ट होता है कि आरोपी प्रशांत विश्वास द्वारा यह जानते हुए कि उसके पास चिकित्सा का विधिक ज्ञान एवं योग्यता नहीं है, फिर भी उसने गंभीर चिकित्सकीय प्रक्रिया अपनाई, जिससे मरीज की मृत्यु हो गई। विवेचना दौरान यह तथ्य उजागर हुआ कि आरोपी प्रशांत विश्वास न तो किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थान से प्रशिक्षित है, न ही उसके पास कोई चिकित्सकीय पंजीयन अथवा प्रमाण पत्र है। उसने स्वयं 12वीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की है। इसके बावजूद वह लंबे समय से अवैध रूप से चिकित्सकीय गतिविधियों में संलिप्त था। आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था। मामले के आरोपी को उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद अंतर्गत सौनकपुर से गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पवई में पेश किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे

Most Popular

To Top