CRIME

इलाज में लापरवाही से दो वर्षीय बच्चे की मौत, डॉक्टर गिरफ्तार

थाना पड़री मीरजापुर

मीरजापुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इलाज में लापरवाही से दो वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में पड़री पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, पड़री थाना क्षेत्र के दतरियां गांव निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसका दो वर्षीय पुत्र नमन बुखार से पीड़ित था। इलाज के लिए वह उसे अघवार चौराहे पर बैठने वाले डॉक्टर राकेश मौर्या के पास ले गया। आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर डॉक्टर की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

उपनिरीक्षक विजय शंकर यादव ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपित डॉक्टर राकेश मौर्या पुत्र स्व. रामदास मौर्या निवासी अघवार को उसके क्लिनिक से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top