RAJASTHAN

संवेदनशीलता से करें कार्य, कोई भी व्यक्ति सहायता से नहीं रहे वंचित

संवेदनशीलता से करें कार्य, कोई भी व्यक्ति सहायता से नहीं रहे वंचित

धौलपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रभारी सचिव पी रमेश ने कहा कि जिले में अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में उत्पन्न स्थितियों से निपटने हेतु सभी अधिकारी सतर्क रहकर कार्य करें। प्रभावितों को संवेदनशीलता और तत्परता के साथ जान-माल के नुकसान पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएं। कोई भी व्यक्ति सहायता से वंचित नहीं रहे। धौलपुर पंहुचे जिला प्रभारी सचिव शुक्रवार को डीओआईटी में वीसी के माध्यम से सभी खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के साथ ही आमजन के लिए चिकित्सा सेवाएं, खाद्य सामग्री की उपलब्धता सहित आवश्यक सेवाओं पर संबंधित उपखंड अधिकारी से चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित कोई भी व्यक्ति सहायता से वंचित नहीं रहे। इस संबंध में उन्होंने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए, जिसमें प्रभावितों को नियमानुसार सहायता राशि एवं अन्य राहत सुनिश्चित हो। उन्होंने फसल खराबे पर गिरदावरी रिपोर्ट शीघ्र भिजवाने के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने सभी अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें। कोई भी वास्तविक पीड़ित सहायता से वंचित ना रहे। जिला प्रभारी सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एएन सोमनाथ तथा धौलपुर उपखंड अधिकारी डा. साधना शर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे वहीं सभी उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े।

चंबल नदी फिर उफान पर, धौलपुर में खतरे के निशान के पार जलस्तर

धौलपुर। कोटा बैराज के कैचमेंट क्षेत्र में बीते दिनों हुई लगातार वर्षा के चलते एक बार फिर चंबल नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बैराज के गेट खोलकर जल निकासी की जा रही है, जिसका सीधा असर धौलपुर जिले पर पड़ रहा है। शुक्रवार को नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया। सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को चंबल नदी का जलस्तर 133.80 मीटर रिकार्ड किया,जो खतरे के निशान 130.79 मीटर से करीब तीन मीटर अधिक है। चंबल नदी के जलस्तर में बढोतरी को देखते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है। आपदा प्रबंधन, चिकित्सा, जल संसाधन, विद्युत, पुलिस एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है। आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा जारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 05642-220033 पर तुरंत सूचित करें, ताकि समय पर राहत पहुंचाई जा सके।

प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म आज रहेंगे धौलपुर दौरे पर

धौलपुर । प्रदेश के राज्य मंत्री गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग व जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म शनिवार 6 सितंबर को धौलपुर दौरे पर रहेंगे।इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री बेढ़म बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। बताते चलें कि चंबल के जलस्तर में हो रही बढोतरी के चलते जिला प्रशासन पर अलर्ट पर है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top