Madhya Pradesh

खजराना चौराहा से मंदिर मार्ग के सर्विस रोड का कार्य 10 दिन में करें पूर्णः नगर निगम आयुक्त

खजराना चौराहे पर सर्विस रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण

इन्दौर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा रविवार को शहर के खजराना चौराहे पर सर्विस रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने दौरान आगामी 10 दिन में उक्त सर्विस रोड का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी मोहित मिश्रा ,उपयत्री केतन लोट एवं अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा खजाना गणेश मंदिर में आगामी गणेश चतुर्थी महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए खजराना चौराहा से खजराना मंदिर पहुंच मार्ग के सर्विस रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आगामी 10 दिन में उक्त सर्विस रोड का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लेफ्ट टर्न सर्विस रोड पर निर्माण कार्य के दौरान नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए। विदित हो कि वर्तमान में खजराना चौराहे के सर्विस रोड का कार्य निर्माणाधीन है, निर्माण कार्य पूर्ण होने पर चौराहे पर किसी भी प्रकार का जल जमाव नहीं होगा और यातायात भी सुगम होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top