
रांची, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । लालपुर स्थित डिस्टिलरी पुल के पास प्लॉट नंबर 1138 को लेकर सरना झंडा लगाने और हटाने के विवाद में जमीन मालिक जगत नारायण जायसवाल ने बेवजह उनके परिवार को घसीटे जाने पर आपत्ति जताई है।
बुधवार को प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि उक्त जमीन खतियान में लक्ष्मी नारायण साहू के नाम से दर्ज है और म्युनिसिपल सर्वे में भी अंकित है। उनका दावा है कि जमीन विवादित नहीं है और म्यूटेशन भी अपडेट है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को जमीन पर दावा है, तो वह कोर्ट जाए। साथ ही उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने बताया कि छह महीने पहले वहां रहने वाले कुछ ईसाई परिवारों ने झंडा लगाया था, जिसे कुछ अन्य लोगों ने हटा दिया। इसका जायसवाल परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जमीन एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण कार्य के लिए दी गई है और इस पर राजनीति कर बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है।
जगत नारायण ने कहा कि वर्ष 2000 में भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल के लिए उन्हीं के परिवार ने 10 डिसमिल जमीन दी थी, जिसे सरकार ने स्वीकार किया था। अगर जमीन विवादित होती, तो सरकार इसे नहीं लेती।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
