Jharkhand

ऑक्सीजन पार्क में चला ड्रग्स को ना कहें हस्ताक्षर अभियान

अभियान में शामिल सदस्यगण

रांची, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जोहार भारत फाउंडेशन के तत्वावधान में ड्रग्स को ना कहें हस्ताक्षर अभियान मंगलवार को मोराबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में चलाया गया। इस अभियान में रांची के सैकड़ों छात्र-छात्राएं, युवा और आम नागरिकों ने भाग लिया और हस्ताक्षर कर इस जनजागरूकता मुहिम का समर्थन किया।

मौके पर अभियान के विवेक ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखंड को नशा मुक्त राज्य बनाने की दिशा में जनसहभागिता को बढ़ावा देना और विशेषकर युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर चेतना का प्रसार करना था।

जोहार भारत फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर चलाया जाएगा। ताकि नशा विरोधी सोच को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके।

फाउंडेशन के सदस्यों ने आमजन से अपील किया कि वे इस मुहिम से जुड़ें और अपने परिवार, मोहल्ला व समाज को नशामुक्त बनाने में योगदान दें।

पार्क में लगाए गए हस्ताक्षर बोर्ड पर युवाओं ने प्रेरणादायक संदेश लिखे और से नो टू ड्रग्स जैसे नारों के माध्यम से नशे के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई।

मौके पर कई छात्र छात्राएं सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top