Uttrakhand

चयनित घाटों पर ही करें मूर्ति विसर्जन : मेयर

गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए अपील करते हुए

हरिद्वार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । गणेश चतुर्थी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के लिए नगर निगम ने दो स्थानों पर घाट चिन्हित किए हैं। बैरागी कैंप में एल प्वाइंट धोबी घाट के पास और पंतद्वीप पार्किंग गेट नंबर एक के सामने मूर्ति विसर्जन के लिए समुचित व्यवस्था व सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं।

नगर निगम चयनित स्थानों के अलावा अन्य गंगा घाटों पर मूर्ति विसर्जन ना करने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है। मेयर किरण जैसल ने भी शहरवासियों से चयनित स्थलों पर ही मुूर्ति विसर्जन करने का निवेदन किया है।

मेयर हरिद्वार किरण जैसल ने बताया कि एनजीटी नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के क्रम में नगर निगम ने पावन गणेशोत्सव पर मूर्ति विसर्जन के लिए स्थानों का चयन किया है। गंगा संरक्षण के साथ साथ शहरवासियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरागी कैंप और पंतद्वीप क्षेत्र में व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सभी को चयनित स्थलों पर ही मूर्ति विसर्जन करना चाहिए।

नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन निर्धारित गंगा घाटों पर ही किए जाने को लेकर शहर में जगह जगह बैनर होर्डिंग लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एनजीटी के निर्देशों का पालन कराने के लिए नगर निगम की टीमों को विभिन्न गंगा घाटों पर तैनात किया गया है। जहां लोगों के जागरुक किया जा रहा है। हरिद्वार में अनेक स्थानों पर भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई है जिनका भक्ति जुलूस के साथ गणेश चतुर्थी पर विसर्जन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top