Madhya Pradesh

अनूपपुर: आकांक्षी ब्लॉक की अवधारणा के सभी पैरामीटर पर शत्-प्रतिशत् कार्य समय पर करें

पुष्पराजगढ़ आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम  संबंधी समीक्षा बैठक

अनूपपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के आकांक्षी ब्लॉक पुष्पराजगढ़ में निर्धारित पैरामीटर अनुसार स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, कृषि, आजीविका मिशन के कार्यों की कलेक्टर हर्षल पंचोली तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्चना कुमारी ने बुधवार को समीक्षा की। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक मंजूषा शर्मा, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग निशा सिन्हा, जिला परियोजना समन्वयक एनआरएलएम शशांक प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के.वर्मा, योजना एवं सांख्यिकी विभाग के कबीरपंथी, आकांक्षी ब्लॉक फैलो राजस्वनी शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने आकांक्षी ब्लॉक पुष्पराजगढ़ में किए जा रहे कार्य की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना में शामिल आकांक्षी ब्लॉक की अवधारणा के सभी पैरामीटर पर शत्-प्रतिशत् कार्य समय पर किए जांए तथा पोर्टल पर जानकारी अद्यतन किया जाए। उन्होंने कहा कि आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा सामाजिक, आर्थिक विकास हेतु क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण प्राप्त हो, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की नियमित जांच की जाए तथा गर्भवती महिलाओं को गर्भकाल के दौरान सुरक्षा एवं उपाय तथा स्वस्थ जीवन के लिए दिनचर्या में परिवर्तन व खान-पान के नियंत्रण के संबंध में जानकारी प्रदाय की जाए। साथ ही कलेक्टर ने मृदा परीक्षण, स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं, स्वसहायता समूह के सदस्यों को सशक्त करने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशानिर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top