
जोधपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । हिमालय परिवार की बैठक जोधपुर में आयोजित हुई, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने मार्गदर्शन प्रदान किया। अपने संबोधन में डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोगों का डीएनए एक ही है, चाहे मजहब अलग-अलग क्यों न हों। उन्होंने माता और मातृभूमि की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक आशीष व्यास ने बताया कि सिंधु दर्शन यात्रा में जोधपुर से कम से कम 100 यात्री शामिल होंगे।
बैठक में उप महापौर किशन लड्ढा, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल, अतिरिक्त महाधिवक्ता नाथू सिंह राठौड़, हिमालय परिवार प्रदेश महामंत्री सच्चिदानंद पारीक, पूर्व राज्य मंत्री अबू बकर नकवी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन जिलाध्यक्ष रमेश विश्नोई ने किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
