
बागपत, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । बागपत जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 47 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया। बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य 36 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर 4 का निस्तारण किया गया और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य की 8 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कोई भी प्रार्थना पत्र उसका 7 दिन के अंदर निस्तारण कर दिया जाए, कोई प्रकरण संवेदनशील है तो उसकी समय अवधि 7 दिन और बढ़ाई जा सकती है। सभी प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण होगा सही निस्तारण न करने वाले संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले आज बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सरल और सम लाभ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से कैंप लगाया गया जिसमें पेंशन दिव्यांग राशन कार्ड आदि संबंधित विभाग को स्टाल लगाए गए, तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर एसडीएम बागपत अमरचंद वर्मा ,नायब तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशु जैन सहित आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी