
नालंदा, बिहारशरीफ 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में सीएम आर आपूर्ति कार्य प्रगति से संबंधित डीएम ने शनिवार को पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी, नालंदा ने बताया गया कि जिला में 77.99% सीएम आर आपूर्ति की गई है तथा लगभग 20% जो 912 लॉट होता है समितियों पर बकाया है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सीएम आर आपूर्ति हेतु तिथि में वृद्धि की गई है।
जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि आज पैक्स और व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रबंधक, मिलर, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ सीएम आर आपूर्ति के सम्बन्ध में बैठक की गई तथा सभी को निर्देश दिया गया है कि वे अविलंब शत प्रतिशत सीएम आर आपूर्ति करने को कहा गया है।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 15दिनों के अंदर 100% सीएम आर सप्लाई कराना होगा तथा इसके लिए प्रत्येक दिन का लक्ष्य के अनुसार दैनिक प्रगति का रिपोर्ट उन्हें प्रत्येक दिन उपलब्ध करायेंगें।
डीएम ने सख्त निर्देश दिया है कि सीएम आर आपूर्ति में किसी भी स्तर पर कोताही बरतने पर संबंधितों के विरुद्ध विधिसम्मत करवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
