Maharashtra

ठाणे जिले में भारी वर्षा की चेतावनी, डीएम ने कहा जरूरी हो तो बाहर निकले

Thane DM Panchal said go out only if necessary

, मुंबई ,19 अगस्त,( हि. स.) । ठाणे जिले में फिर से आज, 19 अगस्त 2025 को मौसम विभाग से भारी बारिश की चेतावनी मिली है। भारी बारिश के मद्देनजर, ठाणे जिले में आपदा प्रबंधन व्यवस्था के सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। ठाणे जिला प्रशासन ने आव्हान किया है कि जिले में खाड़ियों, नदियों/नालों आदि के आसपास रहने वाले निवासियों को सतर्क रहना चाहिए। नागरिकों को अपना ध्यान रखना चाहिए और केवल आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकलना चाहिए। प्रशासन का कहना है कि नागरिकों को घबराना नहीं चाहिए और किसी भी प्रकार की सहायता के लिए ठाणे जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के 022-25301740 या 9372338827 या टोल-फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करना चाहिए, यह अपील जिला कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल ने की है।

आपदा अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, 19 अगस्त 2025 को सभी स्कूलों/कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही, कार्यालय प्रमुखों को सरकारी/अर्ध-सरकारी कार्यालयों में आवश्यक कर्मचारियों के अलावा अन्य कर्मचारियों की छुट्टी के संबंध में अपने स्तर पर निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं। ठाणे जिला प्रशासन ने यह भी सूचित किया है कि 20 अगस्त 2025 को स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियों के संबंध में निर्णय आज (19 अगस्त) शाम तक लिया जाएगा, जो वर्षा के पूर्वानुमान पर निर्भर करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top