
अररिया, 18 जून (Udaipur Kiran) ।
डीएम अनिल कुमार ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर बाढ़ पूर्व तैयारी का जायजा लिया।डीएम ने बुधवार को सिकटी एवं पलासी प्रखंड का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तटबंधों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जाये तथा कहीं भी कटाव या रिसाव की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाये। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने तथा राहत एवं बचाव सामग्री की उपलब्धता हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।डीएम ने बाढ़ संभावित इलाकों में रह रहे लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
जिलाधिकारी ने कहा कि समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि लोगों को बाढ़ की स्थिति में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ समेत संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
