
बागपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । बागपत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा की है। बैठक में विद्यालयों की स्वच्छता, मूलभूत सुविधाएं, छात्र उपस्थिति, मिड-डे मील की गुणवत्ता, भवनों की सुरक्षा और पढ़ाई की स्थिति तक हर पहलू पर गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल कक्षाओं तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व, संस्कार और समाज में सकारात्मक योगदान के अवसर प्रदान करने वाली होनी चाहिए। बैठक में विशेष रूप से बरसात के मौसम में स्कूलों की छतों की स्थिति और चारदीवारी की मजबूती की जांच कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं भी सीपेज (दरारेंं), रिसाव या कमजोर निर्माण की सूचना मिले तो संबंधित विभाग तत्काल कार्यवाही कर समस्या का समाधान करे। बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने बताया कि जनपद के 61 प्राथमिक विद्यालयों को अधिकारियों ने गोद लिया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन विद्यालयों को अधिकारियों ने गोद लिया है, वहां शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई, फर्नीचर और खेल सामग्री जैसी सभी सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हों। हर अधिकारी अपने गोद लिए विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व पंकज वर्मा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, बीडीओ, डीपीआरओ और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
