Uttar Pradesh

शरद पूर्णिमा पर प्रतिमा विसर्जन की तैयारियाें काे लेकर डीएम-एसपी ने लिया रामघाट का जायजा

मौके पर मौजूद अन्य लोग
अन्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम और एसपी
घाट का निरीक्षण करते हुए डीएम और एसपी

अमेठी, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में सात अक्टूबर, मंगलवार को शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ठेंगहा स्थित रामघाट पर लगने वाले विशाल मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। हर साल यहां मालती नदी के तट पर दुर्गा पूजा विसर्जन समिति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। अनुमान है कि इस बार भी 200 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी संजय चौहान और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने रामघाट पहुंचकर सुरक्षा व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने विसर्जन स्थल का जायजा लेते हुए एसडीएम आशीष कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार मिश्रा तथा संग्रामपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम और एसपी ने स्पष्ट किया कि भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही नदी के किनारे सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल, बैरिकेडिंग और रोशनी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि दशहरे के दिन से ही प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शुरू हो जाता है और शरद पूर्णिमा तक यह सिलसिला चलता है। ऐसे में प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक जुटते हैं। प्रशासन की ओर से इस बार विशेष निगरानी और सुरक्षा के इंतजाम किए जाने की बात कही जा रही है। जिससे किसी भी प्रकार की चूक न होने पाए।

निरीक्षण के दौरान रामघाट सेवा समिति के अध्यक्ष अनुपम मिश्र, करुणेशचंद्र मिश्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने अधिकारियों को सहयोग का भरोसा दिलाया।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top