
नालंदा, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।आगामी पावापुरी महोत्सव केसफल आयोजन को लेकर सोमवार को जिलाधिकारीकुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारतसोनी की संयुक्तअध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों एवं आयोजन समिति केअध्यक्ष-सचिव के साथ समीक्षा बैठकआयोजित की गई।
पावापुरी महोत्सव का आयोजन 20 और 21 अक्टूबर 2025 को निर्धारित है।बैठक में विधि -व्यवस्था , सुरक्षा , यातायातप्रबंधन, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति ,
प्रकाश व्यवस्था तथा अन्य आवश्यकतैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।अधिकारियों को महोत्सव के दौरान आमजन।की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चि त करने केनिर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि महोत्सव से संबंधित सभी कार्य समयबद्ध और समन्वित तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कियाजाए। वहीं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कहा कि आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी ।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
