
– पूर्व निस्तारण में लापरवाही पर दो लेखपालों को थमा शाे-कॉज नोटिस
– भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण को लेकर दिए सख्त निर्देश
मीरजापुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । शनिवार को हलिया थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। समाधान दिवस के अवसर पर कुल 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से एक मामला पुलिस से संबंधित रहा। शेष सभी राजस्व व भूमि विवाद से जुड़े रहे। समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों की संयुक्त टीम गठित कर दी गई है, जो समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करेगी।
पूर्व में प्राप्त शिकायतों के समाधान में लापरवाही पाए जाने पर दो लेखपालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। महुगढ़ गांव में गुलाम हुसैन की पट्टे की भूमि पर कब्जे की शिकायत का समाधान न करने पर लेखपाल कृष्णा पटेल, और बेलाही गांव में तीन वर्ष पूर्व धारा 24 की पैमाइश के बाद भी समस्या अनसुलझी रहने पर लेखपाल सर्वेश को नोटिस दिया गया। तहसीलदार दीक्षा पांडे को निर्देशित किया गया कि वे एक सप्ताह में इन दोनों मामलों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
भूमि विवादों के मामलों में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जांच व समाधान करने का आदेश दिया गया है। साथ ही, सिकटा गांव सहित उन क्षेत्रों में जहाँ विवाद अधिक हैं, वहां विशेष चौपाल लगाकर समाधान कराने के निर्देश भी दिए गए। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने थाना प्रभारी राजीव कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने हेतु गंभीरता से कार्रवाई करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने राजस्वकर्मियों को बंटवारे, धारा 24 की पैमाइश, और मिल जुला नम्बर से सरकारी भूमि अलग करने के प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करने को कहा। तहसीलदार को इन कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए ताकि समय पर और प्रभावी निस्तारण हो सके।
इस मौके पर एडिशनल एसपी ओपी सिंह, सीओ चकबंदी मिथिलेश मिश्रा, थाना प्रभारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक श्याम लाल, कानूनगो शिवकुमार चौबे, अशोक कुमार दूबे, संबंधित लेखपाल व दर्जनों वादकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
