Uttrakhand

तहसील स्तर पर वसूली, प्रमाणपत्रों व सीएम हेल्पलाइन मामलों का जल्द करे निस्तारण: डीएम

पौड़ी राजस्व विभाग की मासिक बैठक लेती डीएम

पौड़ी गढ़वाल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान राजस्व, परिवहन, पूर्ति, आबकारी सहित विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति एवं राजस्व वसूली की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता, समयबद्ध निस्तारण और जनसेवा की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जाति, आय एवं स्थायी निवास प्रमाणपत्रों के मामलों को निर्धारित समय के भीतर निस्तारित करें। उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारियों के देयकों, एसीआर और सेवा पुस्तिकाओं से संबंधित मामलों में भी त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ उन्होंने सभी तहसीलों को सीएम हेल्पलाइन के मामलों तथा जिला कार्यालय में लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली के मामलों में उपजिलाधिकारियों को वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल, अस्पताल और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों की नियमित जांच की जाय। खाद्य एवं पूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नए राशनकार्ड पात्र व्यक्तियों को ही मिले।

इसके लिए उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को एसओपी तथा एकल पात्रता बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन से जुड़े मामलों में गंभीरता बरतने को कहा। जिलाधिकारी ने बिजली, पानी, सड़क के मामलों को गंभीरता से संज्ञान लेने को कहा। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए पैचवर्क की चेकिंग करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को आपदा संबंधी उपकरणों की जल्द खरीद के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ई-ऑफिस की कार्यप्रणाली पर सभी तहसीलों को स्थिति बेहतर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों से जिला मुख्यालय से पत्राचार ई-ऑफिस के माध्यम से करना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, एएसपी अनूप काला, उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा, शालिनी मौर्य, रेखा आर्य, श्रेष्ठ गुनसोला आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top