
हरिद्वार, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गलोबल हैण्ड वॉशिंग डे के अवसर पर रेकिट एवं प्लान इण्डिया के सहयोग से राजकीय जूनियर हाईस्कूल रोशनाबद में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार की बीमारियां सही से हाथ न धोने एवं सफाई पर ध्यान न रखने के कारण पनपती हैं। उन्होंने खाना खाने से पहले, खाना खाने के बाद व शौचालय से आने के बाद अपने हाथों को साबुन व स्वच्छ पानी से अवश्य धोने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी बच्चों को समय-समय पर अपने नाखून काटते रहने, प्रतिदिन स्नान करने, साफ कपड़े पहनने के साथ ही अपने स्वास्थ्य व आपसाप की सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने फास्ट फूड एवं चिप्स आदि कम से कम खाने तथा पौष्टिक आहार खाने के लिए कहा। उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने, पढ़ाई के साथ-साथ दिन में कम से कम दो घंटे खेलने व घर पर 2 से 4 घंटे प्रतिदिन अवश्य पढ़ाई करने के लिए मार्गदर्शित किया।
इस दौरान हाथ धोने एवं स्वच्छता पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 8 सी कि प्रतिज्ञा वर्मा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 7 ए की आरुषि नेगी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 8 बी की आरसी,स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 6 ए की अनमता, द्वितीय स्थान पर्याप्त करने वाली कक्षा 7 सी की चांदनी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 7 ए की रिफा तथा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 8 ए के विक्रम, द्वितीय स्थान पर्याप्त करने वाली कक्षा 8 ए की प्रियांशी व कक्षा 6 सी की गरिमा, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 6 ए की अनमता को रेकिट एवम् प्लान इंडिया के सहयोग से पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान स्टेट प्रोग्राम मैनेजर प्लान इंडिया सैयद अली नकवी, जिला प्रभारी प्रकाश नेगी, स्कूल वालिंटियर प्रियंका रोथान, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा सुधीर उनियाल साहित विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
