Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों में वाराणसी की 55 योजनाएं पहुंचीं ‘ए’ ग्रेड में, डीएम ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास योजनाओं की प्रगति बैठक

– जनपद में योजनाओं की प्रगति को लेकर प्रशासन सतर्क, लापरवाह अफसरों पर होगी कार्रवाई

वाराणसी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास योजनाओं की प्रगति और जनपद की रैंकिंग में सुधार को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन एक्शन में है। बुधवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने रैंकिंग में पिछड़ रहे विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है, उनमें शीघ्र सुधार लाते हुए सभी योजनाओं को ‘ए’ श्रेणी में लाने का प्रयास किया जाए। समीक्षा के दौरान कुल 30 विभागों की 87 योजनाओं की समीक्षा की गई, जिनमें से 55 योजनाओं को ‘ए’ श्रेणी प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग वाली योजनाओं—जैसे 15वां वित्त आयोग, जल जीवन मिशन, सामूहिक विवाह योजना, मध्याह्न भोजन योजना, पर्यटन राज्य योजना, पूर्वदशम छात्रवृत्ति, सड़कों का अनुरक्षण व निर्माण, फैमिली आईडी और आईसीडीएस—में तेजी लाकर सुधार के निर्देश दिए।

—हर घर नल योजना में प्रगति धीमी

‘हर घर नल’ योजना की प्रगति अपेक्षा से कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खराब प्रदर्शन वाले अफसरों पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया।

—आईजीआरएस के मामलों में गुणवत्ता व समयबद्धता अनिवार्य

डीएम ने सभी विभागों को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। नगर निगम, जलकल, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज व बिजली विभाग से विगत तीन माह की शिकायतों की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को स्वयं निगरानी रखने को कहा।

—फैमिली आईडी और लाभपरक योजनाओं पर विशेष जोर

फैमिली आईडी योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विभिन्न स्तरों पर कैंप आयोजित कर योजना में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाए। वहीं, लाभपरक योजनाएं—जैसे निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, छात्रवृत्ति, व शादी अनुदान—में अधिक से अधिक पात्रों को लाभ दिलाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने को कहा गया।

—कई प्रमुख योजनाओं की भी समीक्षा

बैठक में पर्यटन, सामाजिक वनीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत, पीएम पोषण, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन, प्रोजेक्ट अलंकार, ओडीओपी, पीएम विश्वकर्मा, सिल्ट सफाई सहित कई अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top