Uttrakhand

नंदा देवी महोत्सव के कलेंडर का विमोचन, डीएम ने महोत्सव को बताया सांस्कृतिक पहचान

कलेंडर का विमोचन करते जिलाधिकारी व अन्य।

नैनीताल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल में इस वर्ष आयोजित होने वाले पारंपरिक श्री नंदा देवी महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी और पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने संयुक्त रूप से नंदा देवी महोत्सव-2025 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि महोत्सव को गरिमामय व व्यवस्थित ढंग से संपन्न किया जाए। उन्होंने नंदा देवी महोत्सव को नगर की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बताते हुए इसे भव्य रूप देने पर बल दिया। पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने कहा कि इस वर्ष महोत्सव ‘स्वच्छ नैनीताल’ थीम पर आधारित रहेगा। कार्यक्रमों की रूपरेखा भी इसी के अनुरूप तैयार की जा रही है। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक, अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, सभा अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, हरीश राणा, सभासद पूरन बिष्ट, विमल चौधरी, राजेंद्र लाल साह, मोहित लाल साह सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top