Uttar Pradesh

डीएम ने अहरौरा जलाशय के गेट चार घंटे तक कराया बंद, बाढ़ प्रभावितों को मिलेगा भोजन व राहत

अहरौरा जलाशय पहुंच बांध की स्थिति का जायजा लेते जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार।

मीरजापुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । रविवार शाम लगभग चार बजे जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार अहरौरा जलाशय पहुंचे और बांध की स्थिति का जायजा लिया। एक्सियन हरिशंकर प्रसाद से जलनिकासी की विस्तृत जानकारी लेने के बाद जिलाधिकारी ने बांध का जलस्तर 358.01 फीट होने पर सभी गेट को चार घंटे तक बंद करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा को आदेश दिया कि जमालपुर क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित लोगों को प्राथमिक विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर शिफ्ट कराया जाए और उनके लिए लंच पैकेट व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान एक्सियन ने गड़ई नदी में छोड़े जाने वाले जल का नक्शा दिखाकर स्थिति स्पष्ट की। इस मौके पर एसडीओ सिंचाई ऋतुराज पांडेय, जेई ओमप्रकाश राय, किसान नेता प्रहलाद सिंह, सिद्धनाथ सिंह, गोपाल दास गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

बाढ़ के पानी से विद्युत पोल गिरे, 70 गांवों में अंधेरा

अहरौरा बांध से छोड़े गए पानी से जमालपुर क्षेत्र में जलप्लावन के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। शनिवार देर रात धोबही गांव के पास बाढ़ के तेज बहाव से 33 केवीए मेन लाइन के तीन पोल गिर जाने से जमालपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े जमालपुर, ओड़ी, बहुआर व चरगोड़ा़ फीडर से आपूर्ति ठप हो गई। इससे लगभग सत्तर गांवों में अंधेरा छा गया। विभागीय अधिकारियों ने रविवार को स्थिति का जायजा लिया, लेकिन तेज धारा के कारण पोल खड़ा करने का कार्य शुरू नहीं हो सका। अधिकारियों का कहना है कि पानी कम होने के बाद ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाएगी।

फसलों का नुकसान झेल रहे किसानों को मिलेगा मुआवजा

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आश्वासन दिया कि अहरौरा बांध की जलनिकासी से जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं या जिनके कच्चे मकान गिर गए हैं, उनके नुकसान का आकलन कराकर मुआवजा दिया जाएगा। जिनका मकान गिरा है उन्हें आवास योजना के तहत आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा।

स्थानीयों ने की टोल फ्री की मांग

निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से अस्थाई टोल प्लाजा पर हो रही टोल वसूली की शिकायत की। उन्होंने मांग की कि स्थानीय लोगों को टोल फ्री किया जाए। साथ ही चित्तविश्राम से रोडवेज बस स्टेशन तक सड़क निर्माण की मांग भी उठाई।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top