Uttrakhand

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के लिए डीएम ने निर्धारित किए कार्यक्रम

डीएम मयूर दीक्षित

हरिद्वार, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । 17 सितंबर से 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की गई है, जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम के सफलता के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

17 सितम्बर को समस्त शासकीय कार्यालय एवं आवासीय परिसर, ग्राम पंचायतों, विकास खंड मुख्यालय की स्वच्छता एवं निर्मलता को बनाए रखने हेतु स्वच्छता शपथ, स्वच्छता अभियान के साथ किया जाएगा। 18 सितंबर को स्वच्छ सार्वजनिक स्थल थीम पर कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें समस्त सार्वजनिक स्थलों जैसे प्रमुख नगर चौराहे, कस्बे, पार्क, बस स्टेशन, चिकित्सालय आदि में सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें समस्त जनपद स्तरीय विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्ति प्रतिभाग करेंगे।

22-23 सितंबर को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर थीम पर जनपद के समस्त स्थानीय निकाय स्तरों पर सफाई मित्र सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विभागीय स्तर से चयनित लाभार्थियों, पर्यावरण मित्रों को सुरक्षा कीट वा अन्य कल्याणकारी योजनाओं हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से समाज कल्याण विभाग के साथ समन्वय करते हुए बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।

25 सितंबर को एक दिन, एक घंटा, एक सात थीम पर कार्यक्रम होगा। इा दारौन जनपदव्यापी श्रमदान साथ साथ स्वच्छता अभियान एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

27 सितंबर को जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं धार्मिक स्थलों वन विभाग क्षेत्रों के अंतर्गत पर्यटक पार्क स्थलों पर व्यापक सफाई अभियान एवं एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त समारोह का आयोजन किया जाएगा।

29 सितंबर विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष पर कूड़े, ठोस, तरल अपशिष्ट से उत्पन्न हों वाली बीमारियों से बचाओ हेतु जनजागरकता अभियान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 30 सितंबर समस्त वार्डों में व्यापक स्तर पर झाड़ू कटान नाली सफाई एवं कीट नष्ट छिड़काव एवं अमृत सरोवरों की साफ सफाई की जाएगी। 1 अक्टूबर को स्वच्छतोत्सव प्रतियोगिताओं कार्यक्रम के तहत विद्यालयों ने स्वच्छता शपथ, बाल सभाओं का आयोजन, स्वच्छता रैली, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन। 2 अक्टूबर को सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉटों, सीटीयू साइट पर उत्सव समारोह मनाया जाएगा। स्वच्छता के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, ग्राम पंचायतों, पर्यावरण मित्रों, स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को आदेश निर्गत करते हुए कहा कि कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top