Uttar Pradesh

कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन, डीएम ने रक्तदानियों को किया सम्मानित

रक्तदान करने वालों को सम्मानित करते जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह

फतेहपुर, 24 जून (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए मंगलवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि उपस्थित रहे। शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया।

शिविर में कुल 16 रक्तदान हुए व 25 लोगों ने अगली बार रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित शिविर में रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।जिलाधिकारी द्वारा सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदानियों में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि द्वारा 44 वाँ रक्तदान तथा अपने 57 वें जन्मदिन के अवसर पर कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के महामंत्री रामकिशोर ने व पहली बार रक्तदान करने वालों में प्रांजलि सिंह, शिखा सिंह, राजेश कुमार साहू, रविकुमार, रामेंद्र सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव अधिवक्ता, मनीष कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, संजीव कुमार, रामचंद्र पाल, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, जंगबहादुर, सुभाष गौतम जेई बिजली विभाग, रवि आनंद ने मानवता के हितार्थ रक्तदान किया।

जिलाधिकारी द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया गया।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top