Uttar Pradesh

कन्नौज: कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम ने की शांति समिति की बैठक

कन्नौज: कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम ने की शांति समिति की बैठक

कन्नौज, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में गुरू पूर्णिमा (आषाढ़ी पूर्णिमा), सावन माह एवं कांवड यात्रा आदि पर्वों त्योहारो के उपलक्ष्य में जिला शांति समिति की आयोजित बैठक के दौरान कहा कि हरदोई मोड़ से मेंहदीघाट पुल तक जर्जर/ गड्डायुक्त मार्ग को गड्डामुक्त किया जाये। उन्होंने कहा कि मेंहदीघाट मार्ग पर लगे हैण्डपम्प का पानी रोड पर फैलता हैं, जल निकासी आदि की व्यवस्था नगर पालिका कन्नौज एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर समस्या का निस्तारण करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि गुरू पूर्णिमा के दृष्टिगत मेहदीघाट पर प्रकाश, पेयजल, शौचालय आदि की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होनें कहा कि शौचालय पर स्त्री व पुरूष का संकेतक स्टीकर लगा होना चाहिए। वस्त्र बदलने के लिये चेंजिंग रूम की अच्छी व्यवस्था की जाए। कहा कि बैरिकेडिंग एवं पार्किंग स्थल का कार्य यथाशीघ्र करा लिया जाये। घाटों की साफ-सफाई व्यवस्था अनिवार्य रूप से कर ली जाये। पार्किंग स्थल पर लाइंर्ट की व्यवस्था होनी चाहिए। मेडिकल टीम व खोया-पाया केन्द्र एवं कन्ट्रोल रूम एक्टिव मोड में हों। अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिये एनडीआरएफ/गोताखोरों की टीम सतर्क मोड में रहनी चाहिए। मेहदीघाट पुल पर लाईटों की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये तथा लाईटें नियमित संचालित होनी चाहिए।

श्री अग्निहोत्री ने कहा कि जनपद में बड़ी मात्रा में कांवड आती हैं, कांवड यात्रा को लेकर सभी मंदिर एवं सांस्कृतिक स्थलों की साफ-सफाई व्यवस्था अच्छे से करा दी जाये। उन्होनें फूड सेफ्टी को लेकर निर्देश दिये कि मेले क्षेत्र में सभी दुकानों पर रेट लिस्ट, एवं लाईसेंस की प्रतिलिपि लगी होनी चाहिए। मिलावटी खाद्य पदार्थों को अभियान चलाकर जांच की जाये। मेले में भारतीय सांस्कृतिक सभ्यता का प्रचार होना चाहिए।बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार आदि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top