Uttrakhand

डीएम मयूर दीक्षित ने विकास खंड बदराबाद का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान

हरिद्वार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज विकास खंड बहादराबाद एवं विकास खंड परिसर में स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। विकास परक जन कल्याणकारी योजनाओं जिसमें राज्य वित्त,विधायक निधि एवं मनरेगा के तहत किए गए कार्यों से संबंधित पत्रावलियों का गहन निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उनके माध्यम से जो भी विकास परक योजनाओं का कार्य किया जा रहा है उन कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों एव कर्मचारियों को सचेत किया कि उनके माध्यम से संचालित कार्यों में यदि किसी व्यक्ति द्वारा शिकायत की जाती है कि कार्य गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया है तो संबंधित कार्यों की जांच कराई जाएगी और अनियमिता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी निर्माण कार्यों के लिए आमंत्रित किए जाने वाले कोटेशन एवं ई टेंडर प्रक्रिया को नियमानुसार एवं पारदर्शिता के साथ कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया कि विकास खंड में अपनी समस्याओं एवं कार्यों को लेकर आने वाले आम जनमानस की कार्यों एवं समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता एवं प्राथमिकता से करना सुनाश्चित करे इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं सभी पटल सहायकों को निर्देश दिए है कि उनके माध्यम से जो भी कार्य किए जा रहे है उन कार्यों को ई ऑफिस के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना,उद्यान विभाग एव पशु पालन के कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण कर कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एव कार्मिकों की उपस्थिति की जानकारी ली गई एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली गई।

निरीक्षण दौरान खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल,जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top