Bihar

मतदाता पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

जायजा लेते जिलाधिकारी

भागलपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत भागलपुर में भी बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची में सुधार और अद्यतन का कार्य किया जा रहा है।

इसी सिलसिले में सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां पूरे अभियान की निगरानी की जा रही है। सोमवार को भागलपुर के जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने इस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top