Uttrakhand

डीएम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया, छात्राओं को दी प्रेरणा

जीआईसी में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी

चंपावत, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने चपावत के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं के साथ एक विशेष शिक्षण सत्र आयोजित किया। इसमें जिलाधिकारी ने ‘जनसंचार’ पर निबंध लेखन और सामाजिक जागरूकता के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।

जिलाधिकारी ने छात्राओं से कहा कि जनसंचार केवल सूचना का आदान-प्रदान नहीं है, बल्कि यह समाज में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव लाने का एक प्रभावशाली माध्यम है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि गलतियों से डरना नहीं चाहिए, क्योंकि ये सीखने की पहली सीढ़ी होती हैं। उन्होंने अपनी क्षमताओं को पहचानने और निरंतर आगे बढ़ने की सलाह दी।

उन्होंने छात्राओं को विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और जनसंचार जैसे विषयों को केवल परीक्षा तक सीमित न रखने की सलाह दी। साथ ही, जिलाधिकारी ने आगामी नीट और आईआईटी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क ऑनलाइन तैयारी सुविधा की घोषणा भी की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता, अनुशासन, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और स्वच्छता की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षिकाओं को शिक्षण में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top