
हरिद्वार, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । अहमदपुर ग्रांट एवं उत्तम डिस्टिलरी, सहदेव पुर गांव के किसानों के खेतों एवं आसपास के कॉलोनियों में जलभराव से इलाके के लोग परेशान हैं। इस इलाके से जल निकासी एवं समस्या के स्थायी समाधान के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।
बैठक में ग्राम अहमदपुर ग्रांट उत्तम डिस्टिलरी, सहदेवपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि क्षेत्र में वर्षा के पानी के कारण उनके खेतों एवं आसपास के आवासीय कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जल निकासी के समाधान के लिए उचित प्रबंधन किये जाने चाहिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी हरिद्वार, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की एवं अधीशासी अभियंता सिंचाई से उक्त गांवों में हो रहे जलभराव के स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिस पर संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी ने बताया कि सम्बन्धित गांव के क्षेत्र में एक सिंचाई विभाग का नाला है एवं दो राजस्व विभाग के नाले हैं। जिनके माध्यम से क्षेत्र में हो रहे जल भराव कि निकासी कि जा सकती है।
बैठक में जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उपजिलाधिकारी हरिद्वार एवं अधीशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिये कि सिंचाई विभाग उत्तरप्रदेश के अधीन नाले को दुरस्त कराया जाए। राजस्व विभाग के अधीन जो दो नाले हैं, उनकी सफाई के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे जलभराव की स्थिति का निदान किया जा सके। उन्होंने सिंचाई विभाग एवं सम्बन्धित अधिकारियों को क्षेत्र में हो रहे जलभराव के स्थाई समाधान के लिए किये जाने वाले कार्य के लिए सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के माध्यम से आंकलन प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा ताकि जलभराव की समस्या से ग्रामीणों को निदान मिल सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त दिपेन्द्र सिंह नेगी, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक आर सेठ, उपजिलाधिकारी हरिद्वार जितेन्द्र कुमार, अधीशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता, अधीशासी अभियंता लोनिवी दीपक कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, ग्राम प्रधान वरिह कौर, एवं अहमदपुर ग्रांट एवं सहदेवपुर ग्रामीण मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
