Uttar Pradesh

डी श्रेणी वाले विभागों को डीएम ने की प्रतिकूल प्रविष्टि जारी

बागपत कलेक्ट्रेट सभागार में बेठक लेते जिलाधिकारी

बागपत, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । बागपत जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सीएम डैशबोर्ड समीक्षा के दौरान डी श्रेणी वाले विभागों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी है। कार्य शैली में सुधार न करने और रैंकिंग खराब करने वाले अधिकारियों को फटकार लगी है।

बागपत जिलाधिकारी अस्मिता लाल बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कर रही थी। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ विभाग अपना कार्य ईमानदारी से नहीं कर रहे हैं जिसके कारण विभाग डी श्रेणी में चल रहे है।

जिलाधिकारी ने इसको घोर लापरवाही बताते हुए खराब रैंकिंग में आने वाले अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी है और कार्यशाली में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है अगर अधिकारियों द्वारा स्थिति में सुधार नहीं लाया जाता है तो उनके खिलाफ करवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जनकल्याणकारी सभी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर गति से काम करने के लिए कहा है। पंचायती राज विभाग को भी लापरवाही के चलते फटकार लगाई गई है। जिलाधिकारी ने जल निगम की अधूरी परियोजनाओं को लेकर भी कड़ी नाराजगी जताते हुए पेयजल योजना में चल रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने और निर्माण होने पर हैंडओवर करने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top