Uttar Pradesh

डीएम ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों के वेतन काटने के दिए आदेश

निरीक्षण करते डीएम

फिरोजाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मंगलवार को विकास भवन में स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मियों के वेतन काटने के आदेश दिए है।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम कार्यालय में रखी उपस्थिति पंजिका को देखा, जहां पर कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिसमें दया शंकर, अवनीश, नीलोफर, सरोज कुमारी आदि अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए, इसके अलावा जिलाधिकारी को शिकायती पत्रावली एवं पंजिका नहीं मिली, जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वह उच्च न्यायालय में जो भी लंबित प्रकरण है, उनका समय से शपथ पत्र दाखिल किया जाए, इसके अलावा जिन सचिवों की तीन माह की प्रगति खराब है, उन सचिवों को हटाने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से करें तथा उन्हें मुख्यालय से सम्बद्ध करें, जिलाधिकारी ने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को अभिलेख और पंजीकरण सुव्यवस्थित न रखने पर चार्जशीट देने की बात कही, साथ ही साथ कार्यालय में रखे गए पुराने अभिलेखों को भी देखा, साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 15वां वित्त आयोग और पांचवा राज्य वित्त आयोग में जो धनराशि खर्च की गई है, उसका ब्योरा उपलब्ध कराये, उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आप कार्यालय के कार्यों की स्वयं समय-समय पर जांच कर संपूर्ण स्थितियों से अवगत कराये।

इस दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top