
गोपालगंज, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जिले में सामूहिक श्रमदान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने न केवल जागरूकता का संदेश दिया, बल्कि स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई कर जनभागीदारी की मिसाल भी पेश की।
कार्यक्रम की शुरुआत जन-जागरूकता रैली से हुई। सुबह-सुबह मिंज स्टेडियम से निकली इस रैली में बड़ी संख्या में बच्चों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। रैली को जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त विवेक निशांत, एडीएम (राजस्व) राजेश्वरी पांडेय, वरीय उप समाहर्ता प्रशांत अभिषेक, सदर एसडीओ अनिल कुमार और निदेशक डीआरडीए राकेश कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बच्चों ने इस रैली के माध्यम से श्रमदान के महत्व को दर्शाते हुए लोगों को अपने परिवेश को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी।रैली के बाद शहर के मेन रोड स्थित काली मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस श्रमदान कार्यक्रम में डीएम, डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्यपालक पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल हुए। अधिकारियों ने स्वयं झाड़ू उठाकर मंदिर और उसके आसपास फैली गंदगी को साफ किया। यह दृश्य बताता है कि प्रशासन केवल आदेश देने तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वयं जमीनी स्तर पर स्वच्छता कार्य में पूरी जिम्मेदारी के साथ भागीदारी कर रहा है।
————–
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
