Uttar Pradesh

सीएम के आगमन को लेकर डीएम और एसएसपी ने किया हैलीपेड, मंच का निरीक्षण

डीएम और एसएसपी निरीक्षण करते हुए

मथुरा, 17 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बुधवार शाम मुख्यमंत्री के प्रस्तावित/ संभावित कार्यक्रम के दृष्टिगत फरह स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय धाम तथा आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया।

विदित रहे कि फरह में स्थित नगला चंद्रभान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय धाम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री का 19 सितंबर को कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने हैलीपैड स्थल का निरीक्षण किया, उन्होंने निर्देश दिए कि समय मानक अनुसार हैलीपैड का कार्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने मेला स्थल में होने वाले कार्यक्रम के मंच का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी एंट्री एवं एग्जिट गेट का स्थलीय जायजा लिया। जिलाधिकारी ने रूट व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में आवागमन मार्गों का अवलोकन किया। उन्होंने यातायात एवं पार्किंग के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, एस0पी0 सिटी राजीव कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार, बीडीओ नेहा रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top