
भागलपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदय कांत की संयुक्त अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई।
बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे। डीएम ने निर्देश दिया कि फ्लैग मार्च नियमित रूप से कराया जाए ताकि जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे। अब तक जिले में 10 कंपनी सीएपीएफ पहुंच चुकी हैं, जबकि 4 कंपनियां जल्द आएंगी। अधिकारियों को वलनरेबल इलाकों की पहचान, मतदान केंद्रों के निरीक्षण और रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ की निगरानी के लिए सिटी एसपी और जनसंपर्क पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
