Uttrakhand

डीएम तथा एसएसपी ने संभाला मोर्चा

डीएम व एसएसपी

हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल स्वयं मोर्चा सम्भालते हुए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा तकनीकी के माध्यम से एक ही स्थान पर विभिन्न क्षेत्रों की जा रही निगरानी व्यवस्थाओं की भी गहनता से समीक्षा की। वे व्यवस्थाओं व गतिविधियों की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। तैनात कार्मिकों से मुलाकात कर उनकी हौंसला अफजाई कर रहे हैं तथा समय-समय पर मार्गदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं तथा जनता से अपील की कि किसी भी लावारिश वस्तु को न छुए तथा लावारिश एवं संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर नजदीकी पुलिस कर्मियों एवं तैनात कार्मिकों को सूचना दें। मेले के सफल आयोजन एवं सुरक्षात्मक दृष्टि से जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने तथा तैनात कर्मियों का सहयोग करने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top