
फर्रुखाबाद, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी व पुलिस कप्तान आरती सिंह ने आज केंद्रीय व जिला कारागार का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने बंदियों के ओढ़ने बिछाने के लिए किए गए इंतजाम देखे।
दाेनाें अधिकारियाें ने जेल में बंदियों को दिए जाने वाले फ़टे कम्बल देख नाराजगी जताई। उन्होंने जेल अधीक्षक से सर्दी के समय बंदियों को मजबूत कपडे़ ओढ़ने बिछाने के लिए देने के निर्देश दिए। इन अधिकारियों ने बंदियों को दिए जाने वाले भोजन का भी निरीक्षण किया। बंदियों ने अस्पताल में दवा न मिलने की शिकायत दर्ज कराई।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से केन्द्रीय कारागार का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत कर समस्याओं को जाना एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar