
अररिया, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज में श्री सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से हरेक साल निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस को लेकर जुलूस के रूट का सोमवार को डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान रूट का निरीक्षण करते हुए फारबिसगंज काली मंदिर के पास स्थित ब्रिटिश काल में निर्मित हेरिटेज बिल्डिंग वाले डाक बांग्ला का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।डीएम और एसपी का काफिला शिव मंदिर के पास चौक पर भी रुका और विधि व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
फारबिसगंज में श्री सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी मंदिर से रामायण परिषद की स्थापना की मौके पर निकलने वाला महावीरी झंडा जुलूस इस साल 24 अगस्त को निकाला जाएगा।महावीरी झंडा जुलूस ने शहर के सभी मंदिर के अखाड़ों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के अखाड़े शामिल होते हैं।जुलूस से पूर्व 72 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन से माहौल पूरा भक्तिमय रहता है और पूरा शहर को तोरण द्वार और भगवा पताका से पाट दिया जाता है।
वर्षों से जुलूस बड़ी मस्जिद वाली गली से होकर गुजरती है,जिसको लेकर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने का डर बना रहता है।महावीरी झंडा जुलूस को लेकर इस बार जिला प्रशासन पूरी तरह सचेत है और यही कारण है कि डेढ़ माह पहले ही इसकी तैयारी में जुट गई है।
डीएम और एसपी के साथ फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह,बीडीओ संजय कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
