
पूर्वी चंपारण,20 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को रक्सौल के चिकनी स्थित एसएसबी 47वीं बटालियन मुख्यालय में एसएसबी 47वीं एवं एसएसबी 71वीं के अधिकारियो एवं अनुमंडल क्षेत्र के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की।
इस दौरान धूपवा टोला बीओपी, महदेवा बीओपी,फायरिंग रेंज एवं एसएसबी मुख्यालय हेतु अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई और एसएसबी के लंबित दाखिल खारिज के त्वरित निष्पादन के संबंध में निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही आदापुर व रक्सौल के प्रेमनगर नो मेंस लैड से अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान डीएम ने सैनिक रोड पर हुए अतिक्रमण को भी जांच कर जल्द हटाने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता,पूर्वी चंपारण एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
