

फारबिसगंज/अररिया, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।आगामी दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज अररिया समाहरणालय के परमान सभागार में जिलास्तरीय शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक जिलाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई।बैठक में अररिया और फारबिसगंज के अनुमंडल पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्य, पूजा समितियों के आयोजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि अररिया जिले में सभी पर्व-त्योहार हमेशा आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाते रहे हैं, और इस बार भी दशहरा शांति और सद्भाव के साथ मनाया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं, जिसमें कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस बल और सुरक्षा बलों की तैनाती शामिल है।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव और समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर विस्तृत चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रशासन ने पूजा समितियों को मंदिरों और पंडालों में सुरक्षा के लिए कई निर्देश दिए हैं, जिनमें अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था शामिल है। बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा सहित कई जिलास्तरीय अधिकारी, पुलिस अधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
