
बाराबंकी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने गुरुवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कारागार के मुख्य द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद अधिकारी जेल के भीतरी परिसर में पहुँचे और वहाँ की साफ-सफाई एवं अनुशासन व्यवस्था का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने जेल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित मानकों के अनुसार नियमित रूप से संचालित हों।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी