
सहरसा, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्थानीय विकास भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु की संयुक्त अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत नगर परिषद के साथ बैठक की।
बैठक में विधानसभा आम निर्वाचन:2025 के सुचारु संचालन एवं आसन्न पर्व त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई और उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलांतर्गत मतदान केंद्रों पर पूर्व में दिए गए निदेश के आलोक में सुनिश्चित आवश्यक सुविधा के भौतिक सत्यापन अनुपालन की वर्तमान स्थिति, निर्वाचन निमित वाहन प्रबंधन प्रणाली, मतदान दिवस के अवसर पर अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों आदि के संबंध में चर्चा की गई। प्रखंड क्षेत्रों में लक्ष्य केंद्रित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के निर्बाध आयोजन का निर्देश दिया गया है।
सभी संबंधित को निर्वाचन विषयक सभी कार्यों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में अपर समाहर्ता निशांत सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
